पूर्वांचल

मुख्‍तार अंसारी के खिलाफ पूर्व विधायक अजय राय ने कोर्ट में दी गवाही

गाजीपुर16मई: अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम/एमपी-एमएलए रामसुध सिंह की अदालत में वर्ष 1996 के गैंगस्टर के मुकदमे में सोमवार को मुख्तार अंसारी की वीडियो कांफ्रेंसिग से पेशी हुई। इसमें मुख्तार के खिलाफ पूर्व विधायक अजय राय ने कोर्ट में अपनी गवाही दी। जिसपर 25 मई को कोर्ट में जिरह होगी। अजय राय की गवाही के लिए पेशी के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था की गई थी। सहायक शासकीय अधिवक्‍ता ने बताया कि तीन अगस्त 1991 दिन में लगभग एक बजे अजय राय के भाई अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुख्तार अंसारी को आरोपित बनाया गया है। कोर्ट में अजय राय ने गवाही दी कि घटना के दिन वह अपने भाई अवधेश राय के साथ वाराणसी स्थित मकान के गेट पर खड़े थे। इतने में एक सफेद रंग की मारुति वैन आई, जिसमें मुख्तार अंसारी सहित कुछ लोग सवार थे। गाड़ी से उतरे और ताबड़तोड़ अवधेश राय पर फायर किया। सभी के हाथ में असलहे थे। हमलावरों ने मारुति वैन से भागने का प्रयास किया। इतने में उन्होंने भी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर किया। इसके बाद सभी लोग गाड़ी छोड़ कर भाग गए। वह गोली से घायल अवधेश राय को कबीर चौरा अस्पताल ले गए जहां मृत घोषित कर दिया। अजय राय का बयान सहायक शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने कराया। वहीं वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से आरोपित मुख्तार अंसारी उपस्थित रहे। शहर कोतवाल विमलेश मौर्या भारी फोर्स के साथ तैनात रहे। दर्जनों की संख्या में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता भी कोर्ट के बाहर डटे रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *