एक झलक

यूपी में नकली प्लेटलेट्स बेचकर मरीजों की जान से खिलवाड़ करने गिरोह का भंडाफोड़

प्रयागराज21अक्टूबर :नकली प्लेटलेट्स बेचकर मरीजों की जान से खिलवाड़ करने के खेल का भंडाफोड़ शुक्रवार को हुआ। एसओजी टीम ने सरगना समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 18 पाउच प्लाज्मा, तीन पाउच नकली प्लेटलेट व 1.02 लाख नकद समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। इस गिरोह का सरगना राघवेंद्र सिंह उर्फ राहुल पटेल है। जो अन्य लोगों संग मिलकर काम करता था। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि वह ब्लड बैंक से प्लाज्मा खरीदते हैं। एक पाउच में लगभग 350 एमएल प्लाज्मा रहता है। इसके बाद खाली पाउच में 50- 50 एमएल प्लाज्मा रखकर इसे प्लेटलेट्स बताकर तीन से पांच हजार रुपये में बेचते हैं। एसएसपी ने बताया कि गिरोह का सरगना राघवेंद्र सिंह है। वह मूल रूप से कोरांव का रहने वाला है और वर्तमान में नैनी में रहता है। गिरोह के सदस्यों को अलग-अलग काम सौंपा गया था। कुछ प्लाज्मा लाने का काम करते थे तो अन्य मरीज व तीमारदारों को खोजने का काम करते हैं।

गिरोह के 10गिरफ्तार

1- राघवेंद्र उर्फ राहुल पुत्र राकेश्वरी प्रसाद निवासी ग्राम गाढा थाना कोरांव
2- सुनील पांडेय पुत्र कमला शंकर पांडेय निवासी ग्राम लीलापुर खुर्द थाना सरायइनायत 3- दिलीप पटेल पुत्र शिवबरन सिंह ग्राम घरवा सुनाई थाना करछना
4- विकास सिंह पुत्र विनय सिंह ग्राम घूमर मैना लालगंज मिर्जापुर

5- प्रवीण पटेल पुत्र जीत नारायण पटेल ग्राम निनवार दक्षिण थाना लालगंज जनपद मिर्जापुर

6- अभिषेक पटेल पुत्र संतोष कुमार ग्राम पुरा लोकई लालगंज मिर्जापुर

7- योगेश्वर सिंह पुत्र ज्ञानेश्वर सिंह ग्राम गाढा थाना कोरांव

8- सरफराज पुत्र मंजूर ग्राम धर्ममेर महालिया थाना मईल जिला देवरिया

9- दिलीप शुक्ला पुत्र गुलाब चंद शुक्ला ग्राम गजाधरपुर थाना कोरांव

10- प्रदीप पटेल पुत्र राधेश्याम पटेल निवासी घूरपुर

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *