एक झलक

यूपी में फिर मौसम ने ली करवट, राजधानी समेत कई इलाकों में हो सकती है बारिश

लखनऊ 23अप्रैल :प्रदेश में फिर मौसम ने करवट ली है. बादलों के प्रभाव के कारण तपिश और लू जैसी स्थिति से लोगों को राहत मिली है. रविवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लोगों को धूप और भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. आसमान में बादल छाने और हल्की हवाओं से गर्म हवाओं जैसी स्थिति कुछ देर ही दिखेगी राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा, गाजियाबाद और गोरखपुर तक के मौसम में बदलाव होता दिख रहा है. आसमान में बादलों का असर इस पूरे माह देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की ओर से भविष्यवाणी की गई है कि 1 मई को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के छींटे पड़ सकते हैं. इससे पहले छिटपुट बारिश और हल्की हवाओं से तापमान में कमी रहेगी. अधिकतम तापमान के इस पूरे महीने 40 डिग्री के आसपास ही रहने का अनुमान जताया गया है. नोएडा, गाजियाबाद से लेकर आगरा में सुबह 9 बजे तक मौसम विभाग की ओर से कुछ इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

राजधानी लखनऊ में मौसम एक बार फिर बदलाव हुआ है. शुक्रवार को हल्की बारिश और शनिवार को हवाओं के असर के बाद रविवार की सुबह भी लोगों के लिए राहत भरी रही. रात में गर्मी का असर कम दिखा. अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे रह रहा है. इस कारण लोगों को तपाने वाली गर्मी का अहसास नहीं हो रहा है. रविवार को दिन में धूप निकलने और गर्मी बढ़ने का अनुमान है.

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *