राजनीति

यूपी में योगी सरकार फिर देगी फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन, जानिए कब तक और किसे मिलेंगे?

लखनऊ8अप्रैल:उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं को एक बार से सौगात मिलने वाली है। सूबे में पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार निर्वाचित होने के बाद योगी सरकार अपने वादों को पूरा करने में जुट गई है। ऐसे में 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दिसंबर 2021 में सूबे के करीब दो करोड़ युवाओं के लिए शुरू की गई फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन योजना पुन: शुरू होने जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक इंतजाम करने का निर्देश भी दिया है। विद्यार्थियों के लिए फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन की योजना सीएम योगी आदित्यनाथ की दूसरी सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। सरकार इसमें किसी भी प्रकार से देरी नहीं करना चाहती है। इसलिए, मुख्यमंत्री ने इसे अपनी सरकार 2.0 के पहले 100 दिन की कार्यसूची में स्थान दिया है।

इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से जिले स्तर पर छात्रों को चिह्नित करने का काम भी शुरू हो चुका है। अब जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा और बड़े पैमाने पर टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण का काम भी शुरू हो सकेगा। योजना के पहले चरण में नौ लाख टैबलेट और स्मार्टफोन जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इसके लिए जिलाधिकारियों को निर्देशित भी किया है।

योगी सरकार की इस योजना का लाभ उन विद्यार्थियों को मिलेगा जो उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी हैं।

जिन विद्यार्थियों को 10वीं और 12वीं में 65 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं।

इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण तक की व्यवस्था निशुल्क है।

इसके बाद दोबारा आवेदन और पंजीयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यूपी सीएमओ की आधिकारिक वेबसाइट upcmo.up.nic.in पर जाना होगा।

प्रक्रिया शुरू होने के बाद होम पेज पर UP Free SmartPhone and Tablets Yojana Application Form दिखाई देगा।

अब आपको फ्री टैबलेट एंड स्मार्टफोन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक कर फॉर्म भरना होगा।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *