पूर्वांचल

यूपी सरकार की ग़लत नीति एवं उत्पीड़न के खिलाफ सरकार की संध ने खोला मोर्चा :27 सितंबर को लखनऊ में होगा आंदोलन: वाराणासी में आहूत हुई बैठक

वाराणासी 28अगस्त:पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ संबद्ध भारतीय मज़दूर संघ,वाराणसी की एक महत्वपूर्ण बैठक विश्व हिंदू परिषद कार्यालय इंग्लिसियां लाइन,वाराणसी पर आहूत की गई ।

संघ को और भी व्यापक व मजबूत करने के लिए संकल्प लेने का है समय

बैठक का शुभारंभ अथिति गणों द्वारा चित्रों पर पुष्पर्चन एवम श्रम गीत ,भारत माता कि उद्घोष के साथ हुआ। तत्पश्चात अथिथिगणों का स्वागत सम्मान का कार्यक्रम हुआ। बैठक में मुख्य अथिति के रूप में डाoदुधनाथ जी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय मजदूर संघ की स्थापना के सिद्धांतों ,उद्देश्यों व नीतियों को स्मरण करने एवं “संघ” को और भी व्यापक व मजबूत करने के लिए संकल्प लेने का समय है।

संघ किसी राजनीतिक दल की इकाई नही

भारतीय मजदूर संघ देश का पहला मजदूर संघ है जिसका गठन राष्ट्रवादी विचारधारा के आधार पर हुआ है। यह किसी राजनीतिक दल की इकाई नहीं बल्कि मजदूरों का, मजदूरों के लिए एवं मजदूरों द्वारा संचालित एक स्वतंत्र गैर राजनीतिक मजदूर संगठन है,जो राष्ट्र हित,उद्योग हित व श्रमिक हित के लिए सतत् संषर्षरत है। इसी क्रम में उन्होंने अपने भाषण में बताया कि दिनांक 27सितम्बर23, को इको गार्डन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश सरकार की ग़लत नीति एवं उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन करेंगा।

27 सितंबर को लखनऊ में होगा आंदोलन

बैठक में विशिष्ट अथिति संभाग प्रमुख मंत्री श्रीमान रामकृष्ण गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय मजदूर संघ का कार्य मजदूरों मेंं राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रगाढ़ बनाना,उन्हें संगठित करना,मानवता की सेवा,शोषितों, वंचितों,पीड़ित जनों का हितसंवर्धन,श्रमसाधना व परिश्रम से भारत माता को परम वैभवशाली बनाना,मजदूर हितों के साथ उद्योग,समाज व देशहित में मेल मिलाना,मजदूरों को श्रम का मान दिलाना, रोटी,कपड़ा, मकान,शिक्षा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति,मानव हित व राष्ट्रकार्य में अपनी जीवन शक्ति को लगाने तथा देशहित में सर्वस्व न्यौछावर करने का भाव जगाना है। मजदूर भारतीय समाज का वह तबका है जिस पर समस्त आर्थिक उन्नति टिकी होती इसलिए सभी कार्यकर्ताओं से अपील की 27 सितंबर के आंदोलन को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं लखनऊ चलो उपस्थित हो।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष जमुना पाल, पूर्वांचल विधुत मजदूर संघ अध्यक्ष  राजेश कुमार सिंह,संजय कुमार , महेन्द्र कुमार पाल, अजीत चौहान, रत्न सरोज ,सोनू ,सतीश जायसवाल,मोoशाबीर, सुनील मिश्रा, सुशील शर्मा, ब्रजभान यादव, राजेश यादव, उमेशचंद्र, अशोक यादव, मनोज गौंड, राजेश सोनकर,प्रमोद कुमार,दीपक प्रजापति,संदीप सिंह, अलंकार मिश्रा, लल्लन राम,के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन कुंज बिहारी एवम अध्यक्षता श्री दिनेश कुमार  ने किया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *