पूर्वांचल

वाराणसी में इन्वेस्टर समिट ‘बदल रहा उत्तर प्रदेश-वाराणसी में करिये निवेश’ में उद्यमियों एवं निवेशकों को भारी निवेश किए जाने पर दिया गया जोर

वाराणसी20जनवरी :उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ के निवेश टार्गेट के लिये वाराणसी इनवेस्टर्स समिट ‘बदल रहा उत्तर प्रदेश-वाराणसी में करिये निवेश’ में उद्यमियों एवं निवेशकों को उत्तर प्रदेश में भारी निवेश किए जाने पर विशेष जोर दिया गया। बताया कि देश मे उत्तर प्रदेश ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में द्वित्तीय स्थान है तथा पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है। 12 मेजर टूरिस्ट सर्किट उत्तर प्रदेश में है।

कमिश्नरी ऑडिटोरियम में शुक्रवार को आयोजित इनवेस्टर्स समिट में उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देश के क्रम में हमारे मंत्रिमण्डल के साथी 16 देशों का भ्रमण किये तथा देश के 21 महानगरों में रोड शो के माध्यम से निवेश जुटाने की बात हुई ताकि 10 लाख करोड़ के निवेश को हम हासिल कर सकें जिसके बहुत सकारात्मक परिणाम हमें देखने को मिल रहे। 2017 के पहले तथा वर्तमान में आप माहौल को देखकर खुद ही अंदाजा ले सकते। उत्तर प्रदेश नौजवान प्रदेश है हमें युवाओं को बाहर नहीं जाने देना है अपनी ऊर्जा का तभी फायदा हम ले सकते। सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है आपके लिये आप सभी पूरे खुले मन से निवेश करें। आपके सभी विकल्पों पर हम विचार करेंगे। व्यापारियों को श्रम कानून पर शोषण न होने पाये इसका भी पूरा ध्यान हम रखे हुए हैं। वीडीए से हो रही समस्या का हम सभी समाधान करने के लिए तैयार हैं।

मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने निवेशकों को आर्थिक योद्धा बताते हुए कहा कि भारत फिर से सोने की चिड़िया बन गया। हमने ब्रिटेन को पछाड़कर पांचवी अर्थव्यवस्था बनने में सफ़लता हासिल की। उन्होंने निवेशकों को एवं उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में आप सभी की बड़ी भूमिका है। 100 पूर्व नौकरशाह ने पूरी मेहनत से निवेश की प्रणाली तैयार की है ताकि आप सभी को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि मुंबई से हमें 7 लाख करोड़ के निवेश आमंत्रण मिले ये हमारे लिये गर्व की बात है। उद्यमी से ही सभी विकास है, इसलिए सरकार आपके लिए कृतसंकल्प है कि आपको कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। आपको निवेश के 1000 दिन तक कोई आपको परेशान नहीं करेगा ये मैं आपको विश्वास दिलाता हुँ। आप सभी अपने शहर को लौट आयें तथा यहीं अपने शहर में निवेश करें। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को अपनी नीतियों तथा जेइ लोगों की कार्यप्रणाली को फिर से विचार की जरूरत है क्योंकि सबसे ज्यादा शिकायत विकास प्राधिकरण की तरफ से है। निवेश होगा तभी युवाओं को रोजगार मिलेगा।

आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ द्वारा समिट में बोलते हूए काशी की प्राचीनता के बारे में बात रखी गयी तथा जंग ए आजादी में काशी के उल्लेख की बात भी कही गयी। उत्तर प्रदेश बदल गया है अब आप खुल कर निवेश करें। अपार सम्भावनाओं वाला प्रदेश है अब आप बड़े फक्र से कह सकते हैं की आपको बहुत बढ़िया वातावरण मिला है। चार एक्सप्रेसवे बन चुके हैं, 6 और बन रहे हैं। एचएफएल से होने वाली दिक्कतों की तरफ इशारा किया गया तथा उसके संबंध में प्रशासन जल्दी निर्णय लेगा। कोरोना काल में अपनाए गये उत्तर प्रदेश के मॉडल को सभी देशों ने अपनाया। भारत आने वाले कल में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। विदेश में मंत्री जाकर सबको निवेश के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं तथा गर्व की बात है की भारत को गुलाम बनाने वाले ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को हमने पीछे छोड़ दिया। हम सभी आपकी बात शासन तक पहुँचाएँगे।

पूर्व मंत्री एवं विधायक दक्षिणी डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने उद्यमियों एवं निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में उद्धम लगाये जाने का उत्तम माहौल बना हुआ है। यहां पर उद्यमी पूरी तरह से भयमुक्त होकर उद्यम लगावे एवं निवेश करें। प्रदेश की योगी सरकार उनके साथ खड़ी है।

विधायक कैण्ट सौरभ श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में कहा कि 2017 से पहले प्रचलित रंगदारी की समस्या को इस सरकार ने दूर किया है और निवेश का वातावरण बना है। उद्यमियों कीे हर समस्याओं को दूर कराने का आश्वासन देते हुए जनपद के उद्यमियों से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु सरकार का साथ देने का आह्वान किया गया।विधायक अजगरा त्रिभुवन राम ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री का जनपद वाराणसी को क्वोटो बनाने का सपना है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि जनपद के 15 विभागों द्वारा 327 निवेश प्रस्ताव में निहित रू0 47705 करोड़ के पूंजी निवेश के प्रस्ताव के सापेक्ष अब तक 292 एमओयू हस्ताक्षरित हो चुके हैं, जिसमें निहित पूंजी निवेश रू0 46001 करोड़ है। जिसमें से एमएसएमई विभाग में 193 निवेशकों ने रू0 3848 करोड़ का पूंजी निवेश प्रस्ताव उपलब्ध कराया है। उन्होंने निवेशकों को होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए सिंगल प्लेटफार्म बनाकर उसे दूर किये जाने की बात कही। इसके साथ ही प्राप्त सभी निवेश प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए शीघ्र ही एमओयू कराये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा वाराणसी इनवेस्टर्स समिट में बोलते हुए निवेशकों को परेशानी से बचने को निवेश मित्र पोर्टल का सहारा लेने की बात कही गयी। जिलाधिकारी निवेशकों से कहा कि आप निवेश करें, प्रशासन पूरी तत्परता से आपके साथ खड़ा है। हम सभी बैठकर हर महीने मुद्दे को सुलझा लेंगे।

कार्यक्रम में अजय कुमार गुप्त सहायक आयुक्त उद्योग एवं दौलत राम कन्सलटेन्ट ई एण्ड वाई लखनऊ द्वारा एमएसएमई विभाग की एमएसएमई पाॅलिसी-2022, प्रीति श्रीवास्तव उप निदेशक पर्यटन द्वारा पर्यटन नीति-2022, मनोज जे0ई0, वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा विभागीय योजनाओं, अरूण कुमार कुरील सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग द्वारा टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पालिसी-2022, आशीष नाथ क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा उ0प्र0औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2022, शैलेन्द्र कुमार सहायक महा प्रबन्धक यूनियन बैंक आफ इण्डिया तथा राघवेन्द्र कुमार सिंह सहायक महा प्रबन्धक स्टेट बैंक आफ इण्डिया द्वारा प्राप्त निवेश प्रस्तावों के वित्तीयन हेतु बैंक से सम्बन्धित योजनाओं का प्रस्तुतीकरण करते हुए उद्यमियों को उक्त नीतियों के अन्तर्गत सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे वित्तीय एवं गैर वित्तीय प्रोत्साहनों एवं लाभों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान किया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा विभिन्न उद्यमियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। निवेशकों द्वारा समयबद्ध प्रक्रिया की बात उठाई गयी। वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा ऑनलाइन नक्शे पास करने से होनी वाली दिक्कतों की बात भी उठाई गयी जिसपर वीडीए द्वारा आकड़ों के माध्यम से अपनी बात रखी गयी।

अंत में मोहन कुमार शर्मा उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा वाराणसी इन्वेस्टर्स समिट में अतिथियों, वाराणसी औद्योगिक, व्यापारिक, निर्यातक, टूरिज्म, रियल इस्टेट संगठनों के पदाधिकारीगण एवं निवेशकों, समस्त सम्बन्धित विभागों और मीडिया बन्धुओं को उनकी गरिमामयी उपस्थिति एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
बैठक में उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अभिषेक गोयल, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, विधायक टी राम, सौरभ श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा भारी संख्या में उद्योग बंधु उपस्थित रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *