पूर्वांचल

विद्युत मज़दूर पंचायत का प्रतिनिधिमंडल प्रबंध निदेशक पूर्वांचल से मिला, कर्मचारियों के समस्याओं से संबंधित पत्रक सौपा

वाराणसी7अगस्त:विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश कार्यवाहक महामंत्री डॉक्टर आर0बी0 सिंह के नेतृत्व में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड प्रबंध निदेशक से मिलकर नियमित ,संविदा, निविदा कंप्यूटर ऑपरेटर, मीटर रीडर एवं कैश काउंटर कर्मचारियों से संबंधित 11 सूत्रीय मांग पत्र का पत्रक सौंपकर उसपर चर्चा की एवं संबंधित समस्याओं के समाधान कराए जाने की अपील की मांग पत्र में निदेशक मंडल द्वारा 17 मार्च 2018 को स्वीकृत 5436 पदों को शासन से अनुमोदित कराए जाने ,डिस्कॉम स्तर की चयन समिति तथा चयन समिति नंबर 1 व 2 द्वारा कर्मचारियों के रिक्त पदों पर जल्द से जल्द पदोन्नति कराए जाने, अभियंता संवर्ग की भाती कर्मचारियों के 1 वर्ष के अंदर रिक्त होने वाले पदों पर वर्ष में एक बार चयन की कार्यवाही पूरी करा कर रिक्त होने वाले पदों पर पदोन्नति कराए जाने, निष्कासित संविदा कर्मियों को बहाल किए जाने ,उनके बकाए वेतन का भुगतान कराए जाने ,सैनिक कल्याण निगम के कर्मचारियों की भर्ती संविदा के कुशल एसएसओ एवं लाइनमैन को रुपया 30,000 एवं अकुशल को रुपए 18000 प्रतिमाह भुगतान कराए जाने, कंप्यूटर ऑपरेटरों को प्रतिमाह रुपया 27000 भुगतान कराए जाने, संविदा कंप्यूटर ऑपरेटरों सहित सभी को अगले माह कि 7 तारीख तक वेतन भुगतान कराए जाने,समयबद्ध वेतनमान/ एसीपी के संबंध में शक्ति भवन मुख्यालय से निर्गत होने वाले दिशानिर्देश के संबंध में पत्राचार कर समस्या का निस्तारण कराया जाने ,अधिष्ठान संबंधित मामलों की डिस्कॉम स्तर पर समीक्षा किए जाने हेतु कार्मिक अधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किए जाने आदि संभावित है। पत्रक सौपने से पूर्व वाराणसी, चंदौली ,भदोही मिर्जापुर ,सोनभद्र, के संगठन प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक यूनियन भवन भिखारीपुर में डॉक्टर आर0 बी0 सिंह के अध्यक्षता में हुई जिसमें माह अक्टूबर में वाराणसी जोन एवं पूर्वांचल कमेटी का संयुक्त सम्मेलन वाराणसी में कराए जाने का निर्णय लिया गया प्रतिनिधिमंडल एवं बैठक में सर्वश्री डॉक्टर आर0 बी0 सिंह ओ0पी0 सिंह, विजय सिंह जीउतलाल ,तपन चटर्जी,गुलाबचंद ,मुराद अली, अंकुर पाण्डेय ,नरेंद्र शुक्ला सत्य प्रकाश ,विनय, राघवेंद्र गोस्वामी, शुभम यादव आदि नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *