ताज़ातरीन

विद्युत विभाग:चेयरमैन आशीष गोयल(आईएएस)की पाठशाला में इंजीनियर फेल: चार इंजीनियरो को किया गया निलंबित

वाराणासी 22 मार्च:पूर्वान्चल निगम के प्रबंध निदेशक,शम्भू कुमार (आईएएस) के द्वारा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन आशीष गोयल(आईएएस) की आयोजित पाठशाला में मीटर परीक्षण खंड के इंजीनियर के फेल हो जाने पर 4 को निलंबित करने के आदेश जारी किये।
मेमोरेंडम ऑफ ऑर्टिकल के नियमो के विपरीत विद्युत विभाग में तैनात आईएएस(नॉन-टेकनिकल) के द्वारा विभाग के टेकनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री घराको को टेकनिकल क्षेत्र में आईना दिखाते हुए जनवरी,फरवरी औऱ 20 मार्च तक आई०डी०एफ० मामलों में रुचि न लेने के कारण मीटर प्रतिस्थापना में संतोषजनक प्रगति न होने पर औऱ बार-बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देशित करने के बावजूद आपेक्षित कार्यवाही न करने पर अपने कर्त्तव्यों औऱ दायित्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं अपने अधीनस्थों के कार्यो का अनुश्रवण न करने में प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये जाने पर निलंबन की कार्यवाही की गई।

आईएएस की पाठशाला में निलंबित फेल इंजीनियर

इंजीनियर संध प्रिय गौतम,अधिशासी अभियन्ता, विद्युत परीक्षण खंड-द्वितीय, आजमगढ़।
इंजीनियर हर्ष राज रस्तोगी,अधिशासी अभियन्ता, विद्युत परीक्षण खंड,मऊ।
इंजीनियर राम नरेश,अधिशासी अभियन्ता, विद्युत परीक्षण खंड-,कुशीनगर।
इंजीनियर मनीष कुमार श्रीवास्तवअधिशासी अभियन्ता, विद्युत परीक्षण खंड-सिद्धार्थनगर।
उल्लेखनीय है कि वर्ष-2000 के उपरान्त राज्य विद्युत परिषद के विघटन के बाद विद्युत विभाग की कमान मेमोरेंडम ऑफ आर्टिकल के विरुद्ध नियुक्त ब्यूरोकेट्स के हाथों रही है। वर्ष 2000 में 77 करोड़ के विभागीय घाटे में 24 वर्षो में ब्यूरोकेट्स की कमान में 1 लाख करोड़ के पर विभाग का घाटा पहुँच चुका है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *