ताज़ातरीन

विद्युत विभाग: शम्भू ने किया भ्रष्टाचारियो का सूपड़ा साफ: अभियन्ता समेत 5 बिजलीकर्मी निलंबित: पिक्चर अभी बाकी है

वाराणसी 14 जून: पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम में वितरण खंड बलिया/मऊ/आजमगढ़ में ओ०एंड०एम० मद में किये गए घोटाले औऱ भुगतना हेतु ERP पर अपलोड किये गए करोड़ो के फर्जी बिलो की जांच के बाद जांच कमेटी की आख्या के बाद पूर्वान्चल डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक, शम्भू कुमार ने वितरण खंड-द्वितीय के अधिशासी अभियन्ता समेत 5 बिजलिकर्मियो को देर रात निलंबित कर दिया।

योजनानुसार घोटाला करने के आरोप गए पाये

निलंबित किये गए सभी लोगों पर ERP प्रणाली पर अपलोड किए गये बिजको/अनुबंघ प्रपत्रों/कार्य का मापन/निविदा औऱ अनुमोदन प्रपत्रों कूटरचित होने औऱ कूटरचित प्रपत्रों को ERP पर अपलोड कर विभिन्न एजेंसियों को भुगतान कराने का प्रयास कर विभाग को गम्भीर वित्तीय हानि पहुचाने के प्रयास करने औऱ मापन पुस्तिका औऱ बिजको पर हस्ताक्षर करने के आरोप जांच कमेटी की आख्या 12.03.23 का परीक्षण करने के बाद पाये गए।
निलंबित होने वाले अधिकारी/कर्मचारी
1-आशीष कुमार अग्रवाल,अधिषासी अभियन्ता,वितरण खंड-द्वितीय, बलिया
2-राजेश कुमार,ड्राफ़्ट मैन,वितरण खंड-द्वितीय, बलिया
3-दुर्गादत्त सिंह,कार्यालय सहायक,वितरण खंड-द्वितीय, बलिया
4-राहुल कुमार यादव,खंडीय लेखाकार,वितरण खंड-द्वितीय, बलिया
5-अब्दुल मारिफ, कार्यालय सहायक,वितरण खंड-द्वितीय, बलिया
सूत्र बात रहे है कि अभी अन्य वितरण खंड के प्रपत्रों की जाँच में भी प्रथमदृष्टया ऐसा ही पाया गया है ERP प्रणाली पर घोटाले में अभी औऱ कार्यवाही हो सकती है

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *