ताज़ातरीन

विद्युत विभाग:चेयरमैन चौकन्ने: ओ०एंड एम०/बिज़नेस प्लान के पुराने बिलो औऱ भुगतना से मचा हड़कंप: ERP पर वित्तीय घोटाले से मचा हड़कंप

वर्ष-2015-17 के बीच के है सारे बिल:चेयरमैन को वित्तीय अनियमितता की आशंका:दिए विस्तृत जांच के आदेश

वाराणसी 28 अप्रैल: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में इंटरप्राइजेज रिसोर्स सिस्टम(ERP) लागू होने के बाद से विभाग के वित्तीय भुगतान जैसे कर्मचारियो के वेतन/आउटसोर्सिंग फर्मो के बिलों का भुगतान आदि कार्य ERP प्रणाली से होने लगे। विभाग में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कराये जाने वाले समस्त कार्यो के बिलों का भुगतान भी इसी के माध्यम से होने लगा।
प्रत्येक वित्तीय वर्ष के कार्यो के बिलों के भुकतान को खंड के अधिशासी अभियंता द्वारा प्रमाणित करते हुए ERP पर अपलोड किया जाने लगा जिससे कारपोरेशन को अपनी हर वर्ष किये जाने वाले भुकतान की लाइबेल्टी निर्धारित कर सके।
ERP पर बिलो को अपलोड करने के सम्बंध में विभाग द्वारा दिशा-निर्देश भी जारी किए जाते रहे।
विभाग द्वारा ERP की समीक्षा IT इकाई, शक्ति भवन द्वारा की जाती रही है पिछले कुछ वर्षों से सब कुछ ठीक चल रहा था

पूर्वान्चल में देनदारी वर्ष 2015-17 के बिलों की देनदारी वित्तीय वर्ष 2022-23 में किया अपलोड:लगभग 80-90 करोड़ के बिलो का है मामला

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने वित्तीय वर्ष-22-23 में भुगतान हेतु ERP पर अपलोड किए गए वर्ष 2015-17 के लगभग 90 करोड़ के बिलों में वित्तीय अनियमितता की आशंकाओं की जांच के लिए प्रबंध निदेशक,पूर्वान्चल को पत्र संख्या-484 दिनांक-21.04.23 के माध्यम से ERP प्रणाली पर अपलोड व भुगतान किये गये बिलो की पूर्ण रूप से छानबीन कर समस्त अभिलेखों का अध्ययन कर वित्तीय अनियमितता की जांच करने के निर्देश जारी किये है साथ अगर वित्तीय अनियमितता हुई है तो कठोर कार्यवाही करने के साथ आख्या 29.04.23 तक प्रस्तुत करने को कहा। साथ मे नमूने के तौर पर वितरण खंड-बलिया के बिलों की सूची भी दी है।

ओ० एंड एम००/ बिज़नेस प्लान के मद में वित्तीय वर्ष 22-23 में खंडों द्वारा किया गया अत्यधिक खर्च अब होगी विस्तृत जांच

प्रबंध निदेशक,पूर्वान्चल चेयरमैन का निर्देश मिलने ही हरकत में आ गये तत्काल निदेशक,वित्त को काम पर लगाते हुए प्रकरण में 5 बिंदु की जांच करते हुऐ दोषी अधिकारियों/कार्मिको को चिन्हित करने के फ़रमान जारी कर 27.04.23 तक अवगत कराने को कहा।
#वर्ष 22-23 निदेशक मंडल द्वारा कितना पैसा स्वीकृत किया गया,कितनी लायबिलिटी ERP पर पोस्ट है,कितना भुकतान डिस्कॉम द्वारा लंबित बिलो का भुगतान किया गया 24.04.23 तक की स्थिति के अनुसार
#वर्ष 21-22 में निदेशक मंडल द्वारा कितना पैसा स्वीकृत किया गया,कितनी लायबिलिटी ERP पर पोस्ट है,कितना भुकतान डिस्कॉम द्वारा लंबित बिलो का भुगतान किया गया 24.04.23 तक की स्थिति के अनुसार
#पूर्वान्चल डिस्कॉम द्वारा निदेशक मंडल की बिना स्वकृति के बिना किन-किन कार्यो का भुगतान किया गया 24.04.23 तक की स्थिति के अनुसार
#ओ० एंड एम० मद में कराए गये कार्यो के सापेक्ष सबसे ज्यादा खर्च करने वाले 3 खंडों का विस्तृत विश्लेषण 24.04.23 की स्थिति के अनुसार
#ओ० एंड एम० औऱ बिजनेस प्लान मद में ERP पर वर्ष 22-23 में पुराने बिलो को गलत तरीके से पोस्ट कर भुगतान करने वाले सभी वितरण खंडों की जांच कर अधिषासी अभियन्ता के विरुद्ध कार्यवाही की आख्या 24.04.23 की स्थिति के अनुसार
खबर अभी शेष है…….

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *