ताज़ातरीन

विद्युत विभाग:यू०पी०के विंध्याचल धाम कॉरिडोर ई०टेंडरिंग घोटाला,सुलगते सवाल नही कोई जवाब,काले कारनामों की परतें खुलना जारी,2 दिन बाद भी नही बनी निष्पक्ष जांच कमेटी

वाराणसी/मिर्जापुर 3अप्रैल,उत्तर प्रदेश मिर्जापुर में विंध्याचल धाम के कॉरिडोर निर्माण में अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए ई०टेडरिंग घोटाले में पूर्वान्चल प्रबंधन पर…………..सुलगते सवाल
#परत दर परत खुलता भ्रष्टाचार,नही बनी निष्पक्ष जांच समिति
#कुम्भ घोटाले की राह पर विंध्याचल धाम कॉरिडोर अंडरग्राउंड केबलिंग घोटाला।
#विंध्याचल धाम में बिजली के तारो को अंडरग्राउंड करने का 10 करोड़ का है वित्तीय स्टीमेट।
#एक ही दिन 31.03.23 को शाम 4:20 पर Technical bid update औऱ 4:30 पर financial bid open कर टेंडर किया फाइनल?
#31.03.23 से पहले 11.03.23 को Technical bids शाम 7.09 pm पर update की गई?
#पहली बार पार्ट-1 07.02.23 को खोल गया,सभी फर्मो के प्रपत्र अपूर्ण पाए गए। टेंडर निरस्त क्यो नही किया?
#दोबारा सभी फर्मो को प्रपत्र अपलोड करने के लिए 12 मार्च 9:00 बजे से 13 मार्च 5:00 बजे तक का समय दिया गया यानी पार्ट-1 दोबारा 13 के बाद खोलना था पर दिन औऱ समय नही बताया गया क्यो?
#अधीक्षण अभियंता के द्वारा सभी फर्मो को दोबारा प्रपत्र पूर्ण करने के लिए E mail क्यो नही किया सिर्फ Eagle Construction को ही E mail क्यो किया गया?
#शासन से सम्बन्घित धनराशि कितनी औऱ कब प्राप्त हुई,सिर्फ 15 लाख धनराशि 30 मार्च को मिलने की सूचना पर टेंडर क्यो किया गया?
#15 लाख विभाग को प्राप्त होने की सूचना मौखिक थी या documented थी?
#बाकी धनराशि कब प्राप्त हुई नही, हुई तो प्रतिबंध के बावजूद पार्ट-2 क्यो खोल गया?
#10 करोड़ के टेंडर का लेना होता है अध्यक्ष, UPPCL से अनुमोदन।
#टेंडर के प्रशासनिक, वित्तिय औऱ प्रकाशन का भी लेना होता है अध्यक्ष, UPPCL से अनुमोदन।
#प्रशासन से बजट प्राप्त न होने पर भी आनन-फानन में किया गया टेंडर।
#चीफ,तकनीकी/चीफ,मिर्जापुर/निदेशक,कार्मिक प्रबंधन/निदेशक, वाणिज्य/निदेशक, वित्त की कमेटी ने किया अनुमोदन।
#निदेशक, तकनीकी पूर्वान्चल का पद खाली होने से भ्रस्टाचारिओ को फायदा।
#बड़े भ्रस्टाचार पर नही बनी जांच कमेटी।
#निष्पक्ष जांच हो तो खुल सकते है कई राज।
#जांच में देर कर भ्रस्टाचारिओ को बचाने का प्रयास।
#पूर्वान्चल, डिस्कॉम में रविवार छुट्टी के दिन टेक्निकल इकाई में मंथन रहा जारी।
पड़ताल जारी…………भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारीयो के विरुद्ध शेष है युद्ध।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *