एक झलक

विद्युत विभाग:वाराणासी स्मार्ट सिटी के कार्यो में 70 लाख के घोटाले में एक औऱ ऑडियो क्लिप वायरल:पहली की चल रही है जांच:दोषियों पर कार्यवाही लंबित

वाराणासी 1 अप्रैल :””””””शम्भू राज में संभव””””””प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विद्युतीय कार्यो में 70 लाख के घोटाले में जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर दोषियो पर कार्यवाही न करने औऱ मामले में दोषियों के द्वारा मामले को पलीता निकलते हुए ऑडियो क्लिप वायरल कर दी।
पूर्वान्चल प्रबन्ध ने दोषियो पर तो कार्यवही नही की अपितु वायरल ऑडियो क्लिप की जांच के लिए पत्र जारी कर दिया।
पूर्वान्चल प्रबंधन के पत्र जारी करने के दूसरे दिन दोषियो के द्वारा आज एक औऱ ऑडियो क्लिप वायरल की गई।
वायरल क्लिप में अभ्यावेदन देने से पहले एक बैठक करने की बात हो रही है।
सूत्र बताते है कि दोषियों के गॉडफादर के दिशा निर्देश पर मामले में पूर्वान्चल प्रबंधन को उलझाने के लिये एक के बाद ऑडियो क्लिप वायरल की जा रही है। मामले में जितने लोग फसते नजर आएंगे उतना मामला कमज़ोर होता रहेगा।
वैसे देखना दिलचस्प होगा कि पूर्वान्चल प्रबंध पहले वाली ऑडियो क्लिप की जांच के बाद दूसरी ऑडियो क्लिप की जांच के आदेश अब जारी करता है।

 

उपभोक्ता की आवाज़ इस ऑडियो क्लिप की पुष्टि नही करता

परन्तु ऑडियो क्लिप के वायरल होने से पूर्वान्चल निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार औऱ बच निकलने के तरीकों औऱ भ्रष्टाचार पर इनके गठबंधन की पोल खोल कर रख दी है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *