एक झलक

विद्युत विभाग:विद्युत दुर्घटना में मौत पर दर्ज FIR:मौके पर दिखी असंवेदनशीलता:तड़पता रहा संविदा कर्मी:चैयरमैन के निर्देश पर डिस्कॉम प्रबंधन ने दिये जांच के आदेश

वाराणसी 2 जुलाई : पावर कारपोरेशन में एक तरफ संविदाकर्मियों को उपकेन्द्रो से हटा कर पुर्व सैनिकों को नियुक्त करने में लगी है वही दूसरी तरफ यही संविदा कर्मी अपनी जान की परवाह न कर सरकार औऱ प्रबंधन के मंशानुरूप बिजली व्यवस्था में लगे है। संविदाकर्मियों की लाइनो पर काम करते वक्त जानलेवा दुर्घटनाओं की खबरे प्रतिदिन सामने आ रही है प्रबंधन सिर्फ उनकी मौत की कीमत लगने औऱ उसका ढिंढोरा पीटने में लगा है।
कल दिनांक-01.07.23 को गाज़ीपुर में सुखडेहरा थाना-भांवरकोल के अंतर्गत 33/11 उपकेंद्र,कुंडेसर में ऐसी ही दिल दहला देने वाली जानलेवा विद्युत दुर्घटना सामने आई।
शिवकुमार राय,संविदा कर्मी रात करीब 8:30 बजे 11 हजार लाइन पर काम करते वक्त लाइन चालू हो जाने के कारण बिजली की चपेट में आ गए,जिनकी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक संविदा कर्मी के भांजे दिव्याशु राय ने आरोप लगाते हुए अज्ञात के विरुद्ध संबंधित थाने में FIR दर्ज कराई कि अधिकारियो के कहने पर मेरे मामा शट-डाउन ले कर बिजली ठीक कर रहे थे,लाइन चालू हो जाने पर उनके साथ विद्युत दुर्घटना हो गई।

अधिकारियो ने नही उठाया फोन

दुर्घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल होने के बाद सूत्रों बताते हैं कि चेयरमैन के निर्देश पर पूर्वान्चल प्रबंधन ने एक जांच समिति बना कर घटना के जांच के आदेश दीये। बड़ी बात तो ये है की दुर्घटना को गाज़ीपुर के अधिकारियों द्वारा दबाने का प्रयास किये गए। मौके पर लोगो औऱ स्थानिय पत्रकारो द्वारा अधिषासी अभियन्ता, सहायक अभियंता औऱ अवर अभियंता को फोन लगते रहे पर किसी का फोन नही उठा। घायल संविदा कर्मी को स्थानिय लोगों द्वारा हॉस्पिटल ले जाया गया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *