ताज़ातरीन

विद्युत विभाग:वैध पर अवैध भारी,मेमोरेंडम ऑफ आर्टिकल के पैरामीटर्स के विरुद्ध अवैध तरीके से नियुक्त बड़के बाबू ने वाणिज्यिक पैरामीटर पर खरे न उतरने पर वैध तरीके से नियुक्त अभियन्ता को किया निलंबित,कइयों को बांटी चार्जशीट

वाराणसी 31 जनवरी:UPPCL के मध्यांचल प्रबन्ध निदेशक द्वारा दिसम्बर 2022 तक के वाणिज्यिक पैरामीटर्स पूर्ण ना होने पर अधिशासी अभियन्ता,विद्युत वितरण खण्ड, तुलसीपुर को निलंबित कर दिया औऱ 4 अभियंताओ, 2 सहायक अभियंताओं औऱ 3 अवर-अभियन्ता को चार्जशीट थमा कर अनुशासनात्मक कार्यवाही कर दिया।
ज्ञात हो UPPCL में अधिकारियो/कर्मचारियो की भर्ती के लिए विद्युत सेवा आयोग है आयोग में योग्यता के आधार पर विभिन्न पैरामीटर को पास कर योग्य उम्मीदवार UPPCL में सेवा के लिए नियुक्ति हो पाता है।
प्रबन्ध निदेशक, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा दिसम्बर 2022 तक के लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्व वसूली एवं अन्य वाणिज्यिक पैरामीटर्स को पूरा करने में असफल रहने पर निगम के अधिकारियों/अवर अभियन्ताओं के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की गयी।

अधिशासी अभियंता को किया निलंबित

मनोज कुमार विश्वकर्मा, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, तुलसीपुर को वाणिज्यिक पैरामीटर्स खराब होने एवं विभागीय कार्याे में लापरवाही के कारण दिनांक 30 जनवरी को निलम्बित कर मुख्य अभियन्ता (देवीपाटन क्षेत्र) गोण्डा से सम्बद्ध किया गया।

वाणिज्यिक पैरामीटर खरे नही उतरे अभियन्ता,मिली चार्जशीट

प्रेमचन्द्र अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड डालीगंज लखनऊ
प्रसून त्यागी, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड करनैलगंज, गोण्डा
सुनील कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड कैसरगंज, बहराइच
अशोक कुमार मौर्या, उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण खण्ड बी0के0टी0 लखनऊ
राजेश कुमार उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण उपखण्ड महमूदाबाद, सीतापुर
कृष्णपाल अवर अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड चिनहट
विश्वम्भर नाथ यादव, अवर अभियन्ता बी0के0टी0
सी0बी0 राय अवर अभियन्ता बी0के0टी0, लखनऊ
इन सभी को वाणिज्यिक पैरामीटर्स खराब होने के दृष्टिगत चार्जशीट थमाई गई।

विद्युत आपूर्ति बाधित औऱ समय से निराकरण न होने पर चार्जशीट

अनूप कुमार अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड गोमतीनगर, लखनऊ को उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर उसका समय से निराकरण ना होने के दृष्टिगत चार्जशीट निर्गत कि गयी।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *