ताज़ातरीन

विद्युत विभाग: कुम्भ-2019 घोटालेबाजो को कुम्भ में समायोजित करने को चली तबादला एक्सप्रेस: घोटालेबाजो पर नजरें इनायत

वाराणासी 13 सितम्बर: “”””””“छठी बार चली तबादला एक्सप्रेस”””””””””” पूर्वान्चल विद्युत वितरण में प्रीमियम टिकट धारी अधिकारियों और अभियंताओ के लिये समय समय पर चलने वाली तबादला एक्सप्रेस के 10 दिनों के विराम देने के बाद प्रबंध निदेशक ने 2 यात्रिओ को लेकर चलाई तबादला एक्सप्रेस। जिन यात्रियों पर कुम्भ-2019 घोटाले के आरोप पूर्वान्चल की ही जाँच समिति लगा चुकी है।
घोटालेबाजो से ये रिश्ता क्या कहलाता है

कुम्भ-2019 घोटाले के आरोपी को मिला वाराणासी का चार्ज

वही दूसरी तरफ़ कुम्भ-2019 घोटाले के आरोपी मुख्य अभियंता को दिया प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का अतिरिक्त चार्ज।
मुख्य अभियंता,वाराणासी क्षेत्र, आनन्द प्रकाश के 11.09.23 से 14.09.23 अवकाश अवधि में कुम्भ घोटाले के आरोपी मुख्य अभियंता, आजमगढ़ क्षेत्र, आशुतोष श्रीवास्तव को वाराणासी क्षेत्र का अतिरिक्त चार्ज दिया। जिसके लिए उनको कोई अतिरिक्त पारिश्रमिक/भत्ता नही दिया जायेगा।

अवकाश के 2 दिन बाद जारी किया आदेश: आदेश पर लगते प्रश्न चिन्ह

ग़ौरतलब बात ये है कि वाराणासी क्षेत्र के मुख्य अभियंता 11 सितम्बर से 14 सितम्बर तक अवकाश पर है औऱ अतिरिक्त चार्ज का आदेश 13 सितम्बर को जारी किया गया जिसपर निगम के गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
उल्लेखनीय है कि पूर्वान्चल निगम मुख्यालय में अनेकों तेजतर्रार मुख्य अभियंताओ की तैनाती है जिनपर प्रबंध निदेशक की नज़र न जाना कुम्भ के घोटालेबाजो पर नजरें इनायत होना प्रतीत होना लाज़मी है।

कुम्भ-2019 घोटालेबाजो को कुम्भ में ही समायोजित करते प्रबंध निदेशक

प्रबंध निदेशक द्वारा चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में इस बार कुम्भ-2019 के घोटाले के 23 आरोपियो में से 2 आरोपियो को यात्रा कराई।
1-भविष्य कुमार सक्सेना को विद्युत नगरीय निर्माण खंड-प्रथम प्रयागराज से विद्युत नगरीय वितरण खंड-बमरौली, प्रयागराज की यात्रा पर भेजा।
2-मनोज गुप्ता को विद्युत नगरीय वितरण खंड-बमरौली, प्रयागराज से विद्युत नगरीय निर्माण खंड-प्रथम, प्रयागराज की यात्रा पर भेजा, जहां से कुम्भ में अस्थाई तमाम निर्माण कार्य संपादित होते है जहां मोती मलाई जमती है।
उल्लेखनीय है कि यात्रा करने वाले यात्री कुम्भ-2019 के घोटाले की जाँच रिपोर्ट में आरोपी है औऱ प्रयागराज क्षेत्र में ही पिछले 4 वर्षों से तैनात रहे है। ज्यादातर आरोपी आज भी कुम्भ क्षेत्र, प्रयागराज में तैनात है।

पूर्वान्चल में कुम्भ -2019 घोटाले के आरोपियो पर मेहरबानी

वर्तमान में एक आरोपी राजेन्द्र प्रसाद पूर्वान्चल निगम में निदेशक,वाणिज्य पर चयनित हो कर तैनात है एव निदेशक,तकनीकी औऱ निदेशक,कार्मिक प्रबंधन एव प्रशासन के अतिरिक्त चार्ज पर है।
उपभोक्ता उत्थान एव संरक्षण समिति,वाराणासी द्वारा कुम्भ-2019 घोटालेबाजो की कहानी औऱ पूरी लिस्ट प्रबंध निदेशक,पूर्वान्चल के अलावा UPPCL चेयरमैन, ऊर्जामंत्री, मुख्यमंत्र को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से अगस्त माह में आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है।
भ्रष्टाचार के विरुद्ध युद्ध अभी शेष हैं…..……

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *