ताज़ातरीन

विद्युत विभाग :तबादला एक्सप्रेस योजना की रफ्तार के सामने OTS योजना की रफ़्तार में पूर्वान्चल प्रथम चरण में धरातल पर फिसड्डी

  • वाराणसी 23 नवम्बर :पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में ऊर्जा विभाग की तमाम योजनाओं का धरातल पर दम निकलने के बाद इन दिनों भ्र्ष्टाचार के बोलबाले में उ० प्र० सरकार की विद्युत बकादारो के लिए लाई गयी बेहतरीन योजना OTS की भी हवा निकलते नजर आ रही है जबकी इस बार OTS में विद्युत चोरी औऱ RC जारी होने वाले उपभोक्ताओं को सरकार ने योजना के तहत लाभ पाने का सुनहरा अवसर दिया है साथ ही योजना के प्रथम चरण में पंजीकरण कराने वाले बकायेदार उपभोक्ताओं को ज्यादा छूट औऱ किस्तों में भी रूपया जमा करने की छूट है।
  • तबादला एक्सप्रेस योजना की रफ्तार
  • उपभोक्ताओं की सुविधाओं के औऱ विभाग के राजस्व बढ़ौत्तरी के लिए लाई गई KYC, फोन घुमाओ, विभाग आप के द्वार जैसी तमाम योजनाऐ धरातल पर फ़िसड्डी रही, परन्तु इस बीच समय समय पर मलाईदार पदों/मनचाही पोस्टिंग के लिए पूर्वान्चल की तबादला एक्सप्रेस योजना तेज रफ़्तार से चलती रही।
  • OTS योजना के बीच चली तबादला एक्सप्रेस
  • पूर्वान्चल प्रबंधन मात्र वीडियो कांफ्रेसींग और तबादला एक्सप्रेस चलाने की योजना में मस्त नजर आ रहा है हालत इस कदर है कि पूर्वांचल निगम में जिस जोन के वितरण खण्ड फिसड्डी साबित हो रहे है उनको प्रशासनिक आधार पर उन खंड अधिकारियो को स्थाननंरित कर महिमामंडित करने का काम किया जा रहा है जिसको उपभोक्ता की आवाज़ ने प्रमुखता से उठाया।
  • पूर्वान्चल की धीमी प्रगति
  • समूचे पूर्वांचल में लगभग 80 लाख बकायदारों में 8नवम्बर से शुरू हुए OTS योजना में लगभग मात्र 2लाख उपभोक्ताओ ने अब तक रजिस्ट्रेशन कराया है जो लगभग 3% है जिससे साफ है कि पूर्वांचल में OTS योजना पुरी तरह फिसड्डी साबित होती नजर आ रही है। वैसे आज केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सहित UPPCL के चेयरमैन डॉ० आशीष गोयल भी काशी पहुंच रहे है और विभागीय समीक्षा बैठक भी करने वाले है देखना है कि आज की बैठक में इस योजना को धार देने के लिए कौन सा हुनर अपने फिसड्डियों को सिखाते है

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *