ताज़ातरीन

विद्युत विभाग: बिजली चोरों के साथ बिजलिकर्मियो की होगी नींद हराम: रातों-दिन होगा काम: नया फ़रमान जारी

वाराणसी 9 जून :पावर कारपोरेशन की तमाम योजनाओं औऱ मॉर्निंग रेड, इवनिंग रेड औऱ दिन भर चलने वाली सामान्य रेडो के उपरान्त बिजली चोरों पर अंकुश न लगने के कारण औऱ लाइन लॉस में कमी न होने पर अब चेयरमैन ने नाईट रेड चलाने का फ़रमान दिया है।
उल्लेखनीय है की बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग में भारी भरकम विजलेंस टीम भी है।

मॉर्निंग रेड,इवनिंग रेड के बाद अब नाईट रेड

फ़रमान के तहत पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लाइनलॉस कम करने के लिए आपरेशन ‘नाइट रेड’ चलाएगा। इसके लिए 21 जिलों में डिवीजन स्तर पर छापेमारी टीम गठित होगी,जिसमें विजिलेंस को भी शामिल किया जाएगा।

लाइनलॉस कम करने के लिए डिस्कॉम प्रबंधन की नई रणनीति

बिजली और विजिलेंस की संयुक्त टीम रात में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाएगी। पहले से चिह्नित बिजली चोरों के घरों पर सीधे छापेमारी की जाएगी। चोरी पकड़े जाने पर तुरंत जुर्माना वसूला जाएगा। जुर्माना न देने पर बिजली थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

MD, पूर्वान्चल होंगे सेनापति

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभु कुमार नाइट रेड की खुद निगरानी करेंगे। उल्लेखनीय है कि शहरी इलाकों में लाइनलॉस 62 प्रतिशत से अधिक है। पावर कारपोरेशन के चेरयमैन एम. देवराज ने दो जून को भिखारपुर में हुई समीक्षा बैठक में लाइनलॉस को कम न करने पर अधिकारियों को फटकार लगाई थी।

हाई लाइन लॉस वाले फीडरों की बनी सूची

अधिक लाइनलॉस वाले फीडरों से जुड़े क्षेत्रों में सबसे पहले नाइट रेड होगी। पूर्वांचल के छह जोन के डिवीजनों में उन फीडरों की लिस्ट बनाई जा रही है। नाइट रेड के अलावा प्रतिदिन मॉर्निंग रेड चलाया जाएगा।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *