ताज़ातरीन

विद्युत विभाग :15000 रुपइया के चक्कर मे अवर अभियंता बर्खास्त:चेयरमैन ने बर्खस्तगी का जारी किया फ़रमान

वाराणसी 28 जून: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम०देवराज की भ्रष्टाचार के विरुद्ध दंडनात्मक कार्यवाही जारी रखते हुए आज पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के मुरादाबाद जनपद के एक अवर अभियंता को सेवा से बर्खास्त करने के आदेश जारी किया।

उपभोक्ता से कनेक्शन के लिए मांगे 15000 रुपइया,शिकायत पर पकड़े गये रंगेहाथ

अवर अभियंता ने उपभोक्ता नाजिम अली से घर मे बनी दूकान के कमर्शियल विद्युत संयोजन हेतु झटपट पोर्टल पर आवेदन करने के उपरान्त कनेक्शन देने के नाम पर 15000 की घूस की मांग की, जिसकी शिकायत उपभोक्त ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन से की,दिनांक-17.09.22 को भ्रष्टाचार निवारण इकाई, मुरादाबाद ने अवर अभियंता को उपभोक्ता से 15000 रुपइया लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। विभाग द्वारा अवर अभियंता के इस कृत्य से विभाग की छवि धूमिल करने, अपने दायित्यों औऱ कर्तव्यो के निर्वहन में घोर लापरवाही तथा उदासीनता बरतने औऱ कर्मचारी आचरण नियमावली-1956 के प्राविधानो के उल्लंघन करने में प्रथम दृष्टया दोषी पाया औऱ अवर अभियंता पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई।

चेयरमैन ने किया सेवा से बर्खास्त

आज दिनांक-28.06.23*को UPPCL चेयरमैन ने पंकज कुमार शर्मा, तत्कालीन अवर अभियंता 33/11 उपकेंद्र, सुल्तानपुर दोस्त,मुरादाबाद वर्तमान में संबद्ध अधिषासी अभियन्ता विद्युत वितरण खंड-द्वितीय, मुरादाबाद को विभागीय नियमानुसार उपभोक्ता को विद्युत संयोजन न देने,उत्तम उपभोक्ता सेवा प्रदान न करने, स्वहित में गलत प्राक्कलन झटपट पोर्टल पर अपलोड करने औऱ अपने कर्तव्यों एव दायित्वों के पालन न करने पर घोर कदाचरण करने के आरोप में जांच समिति की जांच आख्या औऱ जांचोपरांत को सेवा से बर्खास्त कर दिया।
उपभोक्ता की आवाज़ के द्वारा भी विभाग में झटपट पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ताओं को लूटने की प्रमाणिकता के साथ आवाज उठाता रहा है,पूर्वान्चल डिस्कॉम के द्वारा पिछले दिनों कई अवर अभियंता, सहायक अभियंता को ऐसे ही मामलों में निलंबन की कार्यवाही की गई है कईयों को आरोप-पत्र तो कईयों से स्पष्टीकरण भी मांग गया है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *