ताज़ातरीन

विद्युत विभाग:UPPCL,MD ने पूर्वांचल डिस्कॉम में अधिकारियो के कसे पेच,मीडिया के प्रश्नों से बचाने को स्टाफ अफसर बने भ्रस्टाचारियो के कवच

वाराणसी 25 अगस्त: पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक विद्या भूषण के छुट्टी पर जाने के बाद अतरिक्त कार्यभार संभाल रहे पंकज कुमार (आई.ए.एस)प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड,लखनऊ द्वारा पूर्वांचल डिस्कॉम स्थित सभागार कक्ष में समस्त मुख्य अभियंता अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की,बैठक में राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक उपभोक्ता को ससमय विद्युत बिल देने औऱ बिल जमा कराने पर जोर दिया साथ ही ट्रांसफार्मर के जलने संबंधी घटनाओं पर और कमी लाने के निर्देश दिए,अधिकारियो को निर्देशित किया कि नियमित ट्रांसफार्मर की जांच होनी चाहिए तथा फील्ड में विद्युत आपूर्ति,बिल जमा करने एवं सुरक्षित काम करने में होने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की, साथ ही निर्देशित किया के IGRS औऱ जनसुनवाई पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न बरतें।मुख्य रूप से ज़मीनी हकीकत की जानकारी मांगी तो संतोषजनक जवाब न मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई औऱ कल तक इसके संबंध में स्पष्टीकरण मांगा।समीक्षा बैठक में पूर्वांचल डिस्कॉम के निदेशक तकनीकी पी पी सिंह, निदेशक कार्मिक प्रशासन शेष कुमार बघेल, निदेशक वाणिज्य राजेन्द्र प्रसाद मौजूद रहे।
स्टाफ ऑफिसर ने मीडिया से रखा दूर प्रबंध निदेशक को अधिकारियों की भ्रष्ठ औऱ मनमानी कार्यशैली की न खुले पोल
पूर्वांचल डिस्कॉम में अवैध लाइन निर्माण, भ्रष्ट औऱ मनमानी कार्यशैली,तबादला घोटाला, कर्मचारियो के कार्य पटल जैसे अनेको मुद्दों से प्रबंध निदेशक को मीडिया से दूर रखने में स्टाफ ऑफिसर ने भ्रस्टाचारियो को बचाते हुए उनकी दीवाल बन कर खड़े थे स्टाफ ऑफिसर द्वारा मीडिया कर्मियों को समीक्षा बैठक की जानकारी दी गई और न ही कोई प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई औऱ न ही प्रबंध निदेशक से मीडिया के लोगो को मिलने दिया गया जिसे लेकर आक्रोश व्याप्त है।
वैसे प्रबन्ध निदेशक द्वारा देर रात तक वाराणसी नगर के कई बिजली घरों का दौरा कर जमीनी हकीकत को जांचते परखते देखा गया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *