पूर्वांचल

श्री काशी सत्संग मंडल द्वारा आयोजित वर्ष 65 के कार्यक्रम मैं माता श्रृंगार गौरी का भव्य दर्शन पूजन हुआ संपन्न

वाराणसी 28जनवरी :श्री काशी सत्संग मंडल द्वारा आयोजित श्री रामचरितमानस नवाहन पारायण ज्ञान महायज्ञ में प्रथम दिवस पर उद्घाटन के अवसर पर माता श्रृंगार गौरी का भव्य दर्शन पूजन स्वामी जितेंद्र सरस्वती जी महाराज जी द्वारा एवं आचार्य सूर्य लाल मिश्र ने श्रृंगार गौरी का दर्शन पूजन किया संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि माता श्रृंगार गौरी को आरती भोग मिष्ठान चढ़ाया गया 10 नारियल तोड़कर अर्पित किया गया 111 भूदेव वैदिक मंत्र एवं समिति के कार्यकर्ता श्रृंगार गौरी माता की जय हर हर महादेव जय श्री राम का नारा लगा रहे थे उसके बाद वजू खाने के सामने स्थापित नंदी का दर्शन पूजन भोग आरती संपन्न कराया गया मंदिर परिसर की परिक्रमा की गई उसके बाद रामकथा का उद्घाटन हुआ है आज के समारोह के मुख्य अतिथि स्वामी जितेंद्रनाथ सरस्वती जी थे श्री राम कथा में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री ए पी सिंह मुख्य सुरक्षा अधिकारी राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली और श्री सूर्यकांत त्रिपाठी आईपीएस एसपी सुरक्षा ने भी श्री राम कथा में भाग लिया श्री काशी सत्संग मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र कुमार पाठक मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर सिंह नंद गोपाल सिंह शिवेंद्र पाठक महेंद्र गुप्ता राधेश्याम लोहिया गोपीनाथ सर्राफ एलन कपूर आदि लोगों ने अतिथियों का स्वागत एवं स्मृति चिन्ह समिति की ओर से भेंट किया पूरा प्रांगण हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा विश्व शांति हेतु अनवरत महायज्ञ का उद्घाटन श्री ए पी सिंह मुख्य सुरक्षा अधिकारी महामहिम राष्ट्रपति जी ने सब परिवार के साथ किया

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *