पूर्वांचल

CM योगी के निर्देश पर वाराणसी पहुंचे प्रमुख सचिव और डीजीपी,सर्किट हाउस में की समीक्षा बैठक दिए दिशा निर्देश

वाराणसी01 जुलाई :उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद ने आगामी सावन महीने में आने वाले कांवड़ियों को उच्च स्तरीय व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अब तक की तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कावड़ियों के लिए वाराणसी, विंध्याचल एवं प्रयागराज मंडल प्रशासन द्वारा बेहतरीन व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है।

श्रावण मास की तैयारियों के संबंध में प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद तथा डीजीपी विजय कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा बैठक हुई। प्रमुख सचिव (गृह) द्वारा आसपास के जिलों को अपना प्लान वाराणसी के हिसाब से बनाने को कहा गया साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि जिन जिलों में हाईवे हैं वहां सघन पेट्रोलिंग की जाए तथा उसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। प्रमुख सचिव गृह ने डीएम सोनभद्र को निर्देशित किया कि सोनभद्र में खनन की गाड़ियां अधिक हैं उनको नियंत्रित किया जाए जिससे कि कावड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो। प्रमुख सचिव गृह ने जिलाधिकारी बलिया को निर्देशित करते हुए कहा कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि घाटों पर आवश्यकता से अधिक भीड़ न हो एवं साथ ही बोट पर ओवर क्राउडिंग नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं, उनका पूरी तरह अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि इमर्जेंसी मेडिकल की उचित व्यवस्था हो साथ ही सभी रूट पर पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएं।साफ सफाई के दृष्टिगत प्रमुख सचिव ने नगर निगम एवं पंचायत राज विभाग को विशेष रूप से निर्देशित किया।बारिश के दृष्टिगत उन्होंने नदियों के किनारे रस्सी लगाने एवं गोताखोरों की तैनाती करने के निर्देश दिए।

डीजीपी विजय कुमार द्वारा पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि जहां-जहां आवश्यक है, ट्रैफिक डायवर्जन कर के मीडिया में जारी करें।इसके साथ ही डायवर्जन प्लान अन्य जिलों से भी साझा करें। सड़क को जिग-जैग करें, ताकि कोई स्पीड में न आये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सीसीटीवी के लाइव फीड लेने का नेटवर्क बनाएं एवं सीसीटीवी के माध्यम से रूट का जायजा लेते रहें। प्रयागराज से बनारस तक एनएच-2 के एक रूट को पूरी तरह कावड़ियों हेतु बंद रखें। ट्राफिक एडवाइजरी पहले से जारी कर दें, जिससे कि लोगों को इसकी जानकारी हो सके। किसी भी हाल में कोई कैजुअलटी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाये।
बैठक मे वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे एवं चंदौली, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर के जिलाधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने जिलों में की गयी तैयारियों के संबंध में जानकारी दी।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *