पूर्वांचल

महंगाई के खिलाफ पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शास्त्री घाट पर दिया धरना

वाराणसी22जुलाई: महंगाई के विरोध में गुरुवार को सुभासपा अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यालय के समीप वरुणा किनारे शास्त्री घाट पर धरने पर बैठ गये। पूर्व मंत्री ने धऱने के लिए चार दिन पहले पुलिस से अनुमति मांगी तो धारा-144 का हवाला देते हुए स्वीकृति नहीं दी गई। पूर्व मंत्री ने एलान किया कि वह सर्किट हाउस में ही धरना देंगे। इसके बाद बुधवार की रात पुलिस ने सशर्त अनुमति दे दी। करीब चार घंटे बाद दोपहर करीब एक बजे पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे एसीपी कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने धरने खत्म करने की अपील की। पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपकर धरना खत्म करने की घोषणा की। पूर्व मंत्री ने धरने पर आयोजित सभा में कहा कि केंद्र व राज्य सरकार युवाओं और बेरोजगारों के साथ धोखाधड़ी कर रही हैं। महंगाई पर नियंत्रण करने में सरकार विफल है। सरकारी योजनाओं में अनियमितता इतनी बढ़ गई है कि पाप का घड़ा भर गया है। इसको फोड़ने के लिये 10 पार्टियों का भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया गया है। अजगरा विधायक कैलाशनाथ सोनकर ने कहा कि बिना माई बाप की यह सरकार है। ऐसी बेलगाम सरकार पहली बार लोगों ने देखी है। हर कार्य जबरदस्ती कराने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने मात्र 4.5 साल में ही साढ़े 4 करोड़ लोग को बेरोजगार कर दिया है। बेरोजगारी का आलम यह है कि शहर में चेन स्नैचिंग का अपराध बढ़ गया है। धरने के बाद पूर्व मंत्री ने भोजूबीर में कार्यकर्ताओं के साथ संगठन की समीक्षा की। कहा गया कि भागीदारी संकल्प मोर्चा उत्तर प्रदेश में अगला विकल्प है। इसके बिना किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल सकता है। कार्यकर्ता अफवाह में न जाएं, अपने संगठन पर ध्यान दें। इस दौरान मंडल अध्यक्ष रमेश राजभर, राजेश यादव, नित्यानंद पांडेय, विनोद सिंह, सुनील पटेल, डॉ. बलिराज राजभर, चंदन विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष गणेश चौहान, दिनेश देव, जागेश्वर राजभर, संतोष प्रजापति, विजेंद्र पाल, सुमित राजभर, संतोष राजभर, राजेन्द्र पटेल, छेदी यादव, राजू मौर्य, छपन राजभर, दशरथ राजभर, डॉ. बसंत राजभर रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *