विदेश

दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की की बोतल 21 करोड़ में हुई नीलामी

21 नवम्बर 2023
Most valuble whisky in world-आपने सबसे महंगी दारु तो सुनी होगी लेकिन क्या आपने ये सुना है की दारू की बोतल की नीलामी ₹21,00,00,000 में होती है अगर नहीं सुना है तो सुन लीजिए अभी लंदन में एक बोतल की नीलामी ₹21,00,00,000 में की गई है|

Most valuble whisky in world- लंदन में एक विस्की की बोतल की नीलामी ₹21 करोड़ में की गई है इस व्हिस्की का नाम है मैकलन 1926 इसके बॉटल को नीलाम करने की जो कीमत है ये दुनिया में तमाम लोगों को आश्चर्यचकित कर सकती है बताते चले की ये अब तक की सबसे महंगी विस की बन गई है जिससे इतनी ज्यादा कीमत में बेचा गया हो|
लंदन के सोथबी नीलामी हाउस में इसे नीलाम किया गया नीलामी करने वाले लोगों ने बताया कि macklam1926 व्हिस्की की नीलामी में बेची गई स्प्रिट या वाइन की किसी भी बोतल के लिए एक नया रिकॉर्ड बनाया है अब तक कोई भी वाइन की बोतल इतनी महंगी नहीं बेची गई थी|

1926 में किया गया था तैयार

1926 में 14 ऐसी प्रतिष्ठित बोतलों को तैयार किया गया था जिससे कि लंबे वक्त तक पीपों में रखा गया था नीलामी के लिए इसे बाहर निकाला गया था औरमीडिया रिपोर्ट्स ने बताया है कि 12 बोतलें तैयार की गई थी लेकिन अभी तक तमाम बोतलें
अज्ञात हैं उनमें से ये बोतल मौजूद है और सबसे महंगी बिकने वाली दारू की बोतल में से एक है|

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *