ताज़ातरीन

बिजली कर्मचारियों का भ्रष्टाचार सुर्खियों में, रिश्वत की रकम ऑनलाइन मोबाइल पर ली

मेरठ19अक्टूबर :यूपी में मेरठ के जागृति विहार बिजलीघर पर तैनात एक अवर अभियंता का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दूसरी ओर, गौतमबुद्धनगर के गांव खटाना धीरखेड़ा के एक उपभोक्ता से बिजली कर्मचारियों द्वारा दस हजार रुपये रिश्वत की रकम ऑनलाइन मोबाइल पर फोनपे के जरिए ट्रांसफर करा लेने का मामला भी चर्चाओं का विषय बना हुआ है। उपभोक्ता दोनों मामलों में पावर कारपोरेशन अधिकारियों से जांच कराकर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

गौतमबुद्धनगर के गांव खटाना धीरखेड़ा निवासी अतुल शिशोदिया का कहना है कि 28 सितंबर 2022 को कुछ लोग जबरन उनके मकान मे घुस आए। आरोप लगाया कि खुद को बिजली कर्मचारी बताते हुए डराने-धमकाने लगे और कनेक्शन काटने की धमकी देने लगे। इसी के साथ रिश्वत के तौर पर 50 हजार रुपये मांगने लगे। फिर कार्रवाई का भय दिखाकर दस हजार रुपये ऑनलाइन किसी उपेंद्र नाम के व्यक्ति को फोनपे करने को कहा। जानकारी करने पर पता चला कि ये लोग एनटीपीसी बिजली घर से थे और लोगों को इसी तरह से ठगते रहते हैं। दादरी के अवर अभियंता द्वारा ली गई ऑनलाइन रिश्वत की जांच कराकर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। सामाजिक कार्यकर्ता नरेश शर्मा का

कहना है कि इन मामलों की शिकायत उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन तथा ऊर्जा मंत्री से करके कार्रवाई की मांग करेंगे।

रिश्वत लेते एक और बिजली कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो को जागृति विहार बिजलीघर का बताया जा रहा है। जिसे एक उपभोक्ता ने बनाया। आरोप लगाया कि नए बिजली कनेक्शन के कागज पर हस्ताक्षर करने के लिए अवर अभियंता खुले तौर पर रिश्वत ले रहा है। नरेश शर्मा का कहना है कि वीडियो में रिश्वत लेते कर्मचारी की जांच कराकर कार्रवाई की जाए। दूसरी ओर, अधिशासी अभियंता द्वितीय विपिन कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो अथवा कोई शिकायत नहीं मिली। इसकी जांच कराकर कार्रवाई कराएंगे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *