पूर्वांचल

विद्युत विभाग:जिम्मेदारियो की टोपी पहनने का कार्य शरू: OTS की खराब प्रगति पर अवर अभियंता निलंबित:सहायक अभियंता पर कार्यवाही का अनुमोदन

वाराणासी 7 दिसंबर:”””””””””एक मुश्त समाधान(OTS) योजना की खराब प्रगति पर टोपी का कार्यक्रम””””””””””पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम का OTS योजना के प्रथम चरण में अन्य निगमो के सापेक्ष आकड़ो में धरातल पर फ़िसड्डी साबित होने के बाद से पिछले दिनों ऊर्जा विभाग के उच्च प्रबंधन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दूसरे चरण चरण में जिम्मेदारियों नाराज़गी ज़ाहिर करने के बाद से निचले स्तर के अधिकारियों पर कार्यवाही की चर्चा होने लगी।

प्रथम चरण में पूर्वान्चल मुखिया शम्भू कुमार आईएएस द्वारा चंदौली के अधिशासी अभियंता को निलंबित कर दिया तो कई अधिषासी अभियन्ता अपने खंड की OTS प्रगति पर कार्यालय सहायकों औऱ तकनीशियन को कारण बताओ नोटिस थमा दी।

अधीक्षण अभियंता ने पहनाई अवर अभियंता को टोपी

वही पर अधिशासी अभियन्ता की रिपोर्ट पर नगरीय विद्युत वितरण मंडल-प्रथम के लोमड़ी जैसे दिमाग़ रखने वाले अधीक्षण अभियंता ने यशवंत चौहान, अवर अभियंता 33/11 उपकेंद्र कंदवा, नगरीय विद्युत वितरण खंड-चतुर्थ को OTS की खराब प्रगति पर निलंबित कर दिया।

मुख्य अभियंता को टोपी पहनाने के लिये सहायक अभियंता की बली

नगरीय विद्युत वितरण खंड-द्वितीय काशी विद्यापीठ के सहायक अभियंता अनिल कुमार शुक्ल पर कार्यवाही की संस्तुति मुख्य अभियंता को कर दी है। संभवतः लखनऊ के दरबार की बैठक में शिरकत करने के बाद सहायक अभियंता को टोपी पहनाई जाएगी या तो टोपी की कीमित कारण बताओ से काम चलाया जाएगा।
सूत्र बता रहे है कि चेयरमैन की नाराज़गी पर पूर्वान्चल के मुखिया, मुख्य अभियंता औऱ अधीक्षण अभियंता ने अपने ऊपर लटक रही कार्यवाही की तलवार से बचने के लिये चेयरमैन की लखनऊ में बैठक के 24 घंटे पहले ये कार्यवाही प्रस्तावित थी।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *