ताज़ातरीन

विद्युत विभाग:नियोजन औऱ तकनीकी प्रबंधन की कमियों पर अभियंताओ पर कार्यवाही जारी:आज फिर 28 अभियंताओ को दी गई चार्जशीट

वाराणसी/लखनऊ 21 जून: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में बिजलिकर्मियो के द्वारा प्रदेश की बेपटरी बिजली व्यवस्था को भीषण गर्मी में दिन रात काम कर विद्युत आपूर्ति सामान्य करने मे लगे है वही दूसरी औऱ सरकार से लेकर ऊर्जामंत्री औऱ शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन में बैठको में प्रदेश की बिजली व्यवस्था की समीक्षा औऱ बिजलिकर्मियो को फ़रमान जारी करने के बाद प्रबंधन की नियोजन औऱ तकनीकी की हवा निकलने की कमियों का ठीकरा बिजली के अभियंताओ पर फूटना चालू हो चुका है 1 दिन पूर्व ही मुख्य अभियंता समेत 5 अभियंताओ का चार्जशीट थमाने के बाद आज फिर 28 अभियंताओ को चार्जशीट पकड़ा दी गई।

राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों के अधिकारियों पर कार्यवाही

प्रबन्ध निदेशक, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि0, के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा प्रेस नोट जारी करते हुऐ,विद्युत आपूर्ति सम्बन्धी कार्य में शिथिलता बरतने एवं विभागीय कार्यों के निर्वहन में लापरवाही के आरोप में लखनऊ के लेसा ट्रांस-गोमती के अधीन श्री मुकेश कुमार अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-चिनहट, श्री दीपेन्द्र सिंह, उपखण्ड अधिकारी विद्युत नगरीय वितरण उपखण्ड-फैजुल्लागंज श्री जीशान अली, उपखण्ड अधिकारी विद्युत नगरीय वितरण उपखण्ड-चिनहट श्री आशीष राहुल, उपखण्ड अधिकारी विद्युत नगरीय वितरण उपखण्ड-जी0पी0आर0ए0 एवं लेसा सिस-गोमती क्षेत्र के अधिशासी अभियन्ता श्री दुर्गेश कुमार यादव, विद्युत वितरण खण्ड सेस-1 के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चार्जशीट दी गई है।

4 वितरण मंडलो के अभियंताओ पर कार्यवाही

उपरोक्त के अतिरिक्त एम0ओ0यू0 के अनुसार राजस्व वसूली, नेवरपेड, वितरण हानियां एवं एम0यू0 बेस बिलिंग इत्यादि में विगत 2 माह अप्रैल 2023 एवं मई 2023 में खराब प्रगति वाले मण्डल (4) निम्न हैः- अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल अम्बेडकर नगर, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल सुल्तानपुर, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल गोला, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल गोण्डा, तथा इसी क्रम में खण्ड (19) निम्न हैः- अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, टाण्डा अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-3 उन्नाव (पुरवा), अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड अम्बेडकर नगर, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-3 बहराइच (केसरगंज), अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, गोण्डा, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-3 गोण्डा (करनैलगंज), अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-जगदीशपुर, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-ऊंचाहार, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय बहराइच (नानपारा), अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड सेस-4, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-जलालपुर, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-आलापुर, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, सुल्तानपुर (बल्दीराय), अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय मोहम्मदी, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-3 पलिया, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय रायबरेली (त्रिफुला), अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-बदायूं (बिसौली), अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-तुलसीपुर, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-4 गोण्डा (मनकापुर) जिनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चार्जशीट निर्गत की गई है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *