एक झलक

विद्युत विभाग :होली में रंग के एक दिन पूर्व MD ने बुलाई आपात कालीन बैठक:चेयरमैन ने हिलाई कुर्सी:होली गिफ्ट पर लगा प्रतिबंध

वाराणसी 24 मार्च:उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन की तिरछी नज़र करने के बाद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने वितरण क्षेत्र में माहिर अधिकारियो/कर्मचारियो की एक आपात कालीन बैठक रात्री नौ बजे बुलाई।

होली पर अपने निदेशको के साथ विद्युत आपूर्ति सामान्य रखने के लिए प्रबंध निदेशक ने संभाला मोर्चा

UPPCL के चेयरमैन आशीष गोयल की रेलम —–कार्यवाही से घबराए पूर्वांचल के प्रबंध निदेशक बगैर किसी अतरिक्त भत्ता के अपने निदेशको के साथ पूर्वांचल की निर्वाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिये कुछ खास अंदाज में स्वयं सड़को पर नजर आए एक संवाददाता के पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा की होली के पावन पर्व पर दिन रात काम करने वाले हमारे अधिकारी संविदाकर्मी होली में चिलम और बोतल छान कर मस्त रहेंगे इस कारण सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखकर हमें अपने अनुभवी और भोकाली निदेशको के साथ सड़कपर उतरना पड़ा है MD के अपने इस मानवी प्यार की काशी में चर्चा का विषय है।

रात 9 बजे से होगी महत्वपूर्ण बैठरातक

वाराणासी में रंगभरी एकादशी औऱ मशान होली के बाद 24 औऱ 24 मार्च की होली के मद्देनज़र प्रबंध निदेशक द्वारा UPPCL चेयरमैन की हड़की सुनने औऱ होली के अवसर पर ठेकेदारों औऱ बडी-बडी फार्म के कारिंदों से होली गिफ्ट न लेने का प्रतिबंध लगाये जाने के बाद रात 9 बजे आपात बैठक बुलाई।इस बैठक में होली के पावन पर्व एवं गर्मी में निर्वाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिये अपने सभी संतरियों मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता सहित सभी उप खंड अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य है।
साथ इस बैठक में प्रबंध निदेशक ने बैठक में उपस्थित होने वाले सभी अधिकारियो को निर्देशित किया है कि काशी में होली के पावन पर्व पर बैठक में भाग लेने वालों को होली के समय वातानुकूलित घाघरा चोली एवं बुढ़ऊ लोगो को चड्डी पहन कर आना अनिवार्य है। जिससे विद्युत आपूर्ति एवं किसी व्यक्तिगत कार्य को आसानी से सम्पादित कराया और किया जसके साथ ही जो अधिकारी इन आदेशो का पालन नही करेगा उसे बैठक में अनुमति नही मिल पाने की स्थिति में इस प्रकार के अधिकारियो को दक्खीन लगा दिया जाएगा।

बूरा न मानो होली है………
होली विशेषांक

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *