एक झलक

विद्युत विभाग: KYC योजना के फेल होने के लगातार निकलते प्रमाण: कंपनी सचिव भी आये फर्जीवाड़े की जद में:गाज़ीपुर का नंबर अंबेडकरनगर के उपभोक्ताओं के पते पर

वाराणासी 14 सितम्बर: विद्युत विभाग में KYC योजना के फेल होने के लगातार प्रमाण मिल रहे है,जहां एक तरफ आम जनता के मोबाइल नम्बरो की गलत KYC होने की खबरे मिल रही है वही विभाग के अधिकारियो औऱ अभियंताओ के नंबर भी गलत KYC की जद में होने के प्रमाण मिल रहे है।
KYC में फर्जीवाड़ा होने से धरासाई हुई योजना एवं बिलिंग सिस्टम के सही काम न करने पर पूर्वान्चल का कमर्शियल पैरा-मीटर भी धराशायी होता नजऱ आ रहा है।
मिर्जापुर के सहायक अभियंता,मीटर के विभागीय नंबर KYC में उपभोक्ताओ के कनेक्शनों में फीड किये जाने की खबर के बाद अब पूर्वान्चल के कम्पनी सचिव का मोबाइल नंबर किसी मे मुगलसराय के उपभोक्ता के कनेक्शन पर फीड पाया गया कम्पनी सचिव के नंबर पर 17319.93 रुपये का बिल जमा करने का मैसेज आने से निगम मुख्यालय में दिनभर चर्चा का विषय रहा।
वही दूसरी तरफ़ ख़बर प्राप्त हुई जिसमें गाजीपुर जिले के मोहम्दाबाद कस्बे के प्रवीण कुमार नाम के व्यक्ति के मोबाइल नंबर-9205294248 पर KYC योजना में अम्बेडकरनगर जिले के उपभोक्ताओं के कनेक्शन पर फीड कर दिया।
प्रवीण कुमार का कहना है कि मेरे नंबर पर पिछले 2-3 माह से सैकड़ो मैसेज विद्युत बिल जमा करने के आ रहे है जिनको खोल कर देखने पर अम्बेडकर नगर जिले के उपभोक्ताओं के नाम और पते दर्ज है एवं बिल जमा करने के लिए अवर अभियंता की कॉल भी आई।
प्रवीण ने बताया है कि अवर अभियंता को मैसेज आने की जानकारी दी औऱ नंबर हटाने का आग्रह करने के उपरान्त आज तक समस्या बनी है मैसेज का आना जारी है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *