एक झलक

अयोध्या में 70 प्लेन उतारने को मांगे टाइम स्लाट्स एयर ट्रैफिक देख मिलेगी अनुमति

अयोध्या 14 जनवरी :भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान अयोध्या में विशिष्ट अतिथियों का रेला उमड़ने वाला है। करीब 100 प्लेन से अतिथियों के आने की संभावना जताई जा रही है। यहां क्षमता न होने के कारण अयोध्या के आस-पास के जिलों में बने एयरपोर्ट पर प्लेन उतारे जाएंगे। आवेदकों ने टाइम स्लाट्स भी मांगे हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी एयर ट्रैफिक के हिसाब से प्लेन को उतारने की अनुमति देगी जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि 21 और 22 जनवरी के लिए अब तक 70 लोगों के आवेदन एयरपोर्ट अथॉरिटी को मिल चुके हैं। आसपास के जिलों की एयरपोर्ट अथॉरटीज एयर ट्रैफिक देखने के बाद ही आवेदकों को प्लेन उतारने की अनुमित देगी।नितीश कुमार ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर तक जाने में अतिथि देवो भव: का संदेश देने के लिए अयोध्या पूरी तरह से तैयार है। लखनऊ से सड़क मार्ग से होकर आने वाले अतिथियों को किसी तरह की तकलीफ नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए मार्ग को ग्रीन कॉरिडोर में तब्दील कर दिया जाएगा। अतिथियों को राम मंदिर तक ले जाने के लिए प्लान तैयार किया गया है। साथ ही यह भी तैयारी की गई है कि हमें कब रामपथ का इस्तेमाल करना और कब महोबरा बाईपास का। ट्रैफिक मैनेजमेंट व पार्किंग स्थल चिहिनत कर लिए गए हैं।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *