ताज़ातरीन

बलिया पुलिस और आबकारी टीम ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप, गिरफ्तार तस्करों ने खोला बड़ा राज

बलिया 10 अगस्त :यूपी में बलिया के रेवती थाना व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शराब तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो तस्कर भागने में सफल रहे। उनके कब्जे से अवैध शराब लदी एक पिकप और तमंचा मय करातूस व चाकू बरामद हुआ है। तस्करों ने 25 बोरी चावल व 20 बोरी सुतरी के नीचे शराब छुपाया था। बरामद शराब की कीमत करीब ₹13 लाख है।

पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रेवती थाना पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर नवका गांव तिराहा के पास से शराब लदी एक पिकप को पकड़ लिया। इसके साथ तीन तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि दो अभियुक्त पिकअप से कूद कर भागने में सफल रहे।

पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से पिकअप पर लदा 11 पेटी में 264 पीस 375ML ROYAL STAG, 84 पेटी 8PM SPECIAL 180 ML तथा दो तमंचा, तीन कारतूस व एक अवैध चाकू बरामद की किया गया। अभियुक्तों द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए पिकअप में 25 चावल की बोरियों तथा 20 सुतरी की बोरियों के नीचे शराब छुपायी गयी थी। अभियुक्तों ने बताया कि वे शराब को बिहार में शराब बंदी होने के कारण उंचे दामों में बेच देते हैं। उसी आय से हमलोगों के परिवार का जिविका चलता है

गिरफ्तार तस्करों ने बताया यह सच

चालक रासविहारी व गोलू सिंह उर्फ अमित सिंह ने बताया कि इस शराब का गोदाम जो महावीर हास्पिटल के पास काशीपुरा बलिया में है, वहां से वाहन स्वामी अजय जायसवाल हम लोगो को बुलाकर गोदाम मालिक संगीता देवी पत्नी छित्तेश्वर जायसवाल व छित्तेश्वर जायसवाल द्वारा लदवाकर बिहार बेचने के लिए भेजा गया था। पुलिस ने धारा 60 (1)/63 आबकारी अधिनियम, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रेवती (बनाम रास बिहारी), धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रेवती, बलिया (बनाम गोलू सिंह उर्फ अमित सिंह व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रेवती, (बनाम मनीष) में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया।

गिरफ्तार अभियुक्त

गिरफ्तार अभियुक्तों में रास बिहारी पुत्र बालमुनी यादव (निवासी अखार, थाना दुबहड़ बलिया), गोलू सिंह उर्फ अमित सिंह पुत्र रामजनम सिंह (निवासी बंधुराय का टोला, थाना दुबहड़ बलिया) व मनीष तिवारी पुत्र राजेश तिवारी (निवासी देवपुर मठिया, थाना रेवती बलिया) शामिल है। वहीं, फरार अभियुक्तों में दिनेश तिवारी उर्फ बड़क तिवारी पुत्र श्रीरंग तिवारी (निवासी देवपुर मठिया, थाना रेवती बलिया) व गोलू सिंह उर्फ पहलवान पुत्र अर्जुन सिंह (निवासी झरकटहा, थाना रेवती बलिया) का नाम प्रकाश में आया है।

संयुक्त पुलिस टीम

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में रेवती थाने के निरीक्षक चन्द्रभूषण पाण्डेय, हेड कां. हरिन्द्र पटेल, विनोद सिंह व स्वतंत्र गुप्ता, कां. अंकित पाण्डेय तथा आबकारी निरीक्षक बांसडीह संदीप कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक बैरिया मनोज कुमार व चालक अजय गिरि शामिल रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *