एक झलक

विद्युत विभाग: एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों की बिलिंग व्यवस्था प्रभावित: नही होगा बिल से सम्बंधित कोई काम,जाने अपने शहर का नाम

वाराणसी 24जुलाई: पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम में बिलिंग व्यवस्था में सुधार लाने के लिए तकनीकी उच्चीकरण के कार्य के कारण पिछले 3-4 महीनो में 2 बार ग्रामीण औऱ शहरी बिलिंग व्यवस्था ठप कर बिलिंग व्यवस्था के सुधार किए जाने के बाद फिर एक बार 15 दिनों के लिए पूर्वांचल के वाराणसी औऱ प्रयागराज जोन के ग्रामीण क्षेत्र प्रभवित होंगे।
उल्लेखनीय है कि इन्ही जोन के साथ तमाम जिलों की बिलिंग व्यवस्था के उच्चीकरण के कारण 3-3 दिनों तक बिलिंग कार्य प्रभावित रहा।
कार्मिक एव जनसम्पर्क अधिकारी, श्री संदीप वर्मा , पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम वाराणसी ने जारी की सूचना

पूर्वान्चल डिस्कॉम ने जारी की सार्वजनिक सूचना,उपभोक्ता कार्यालय जाने से बचे

पूर्वान्चल डिस्कॉम के कैम्प कार्यालय से बिलिंग व्यवस्था ठप रहने के कारण आम उपभोक्ताओ को सूचना जारी की हैं। जिसमे बताया गया है की आज दिनांक-23 .07.23 को शाम 6:00 बजे से 07.08.23 की रात्रि 10:00 बजे तक वाराणासी औऱ प्रयागराज जोन के ग्रामीण क्षेत्रो की बिलिंग व्यवस्था के तकनीकी उच्चीकरण होने के कारण बिलिंग व्यवस्था ठप रहेगी। इस दौरान विभागीय काउन्टर पर बिल संशोधन करने,नाम बदलने, विधा बदलने, भर वृद्धि करने, बिल जमा करने, ऑन-लाइन बिल जमा करने इत्यादि समस्त कार्य प्रभावित रहेंगे।
तकनीकी उच्चीकरण की अवधि में बिलिंग संबंघी किसी भी असुविधा के लिये अपने उपखंड एवं खंडीय कार्यालय में अथवा टोलफ्री 1912 पर संपर्क किया जा सकता है।

2 जिलों की ग्रामीण व्यवस्था रहेगी प्रभावित
वाराणासी
जौनपुर
चंदौली
गाज़ीपुर
प्रयागराज
कौशाम्बी
फतेहपुर
प्रतापगढ़
निम्लिखित क्षेत्रों में 07.08.23 रात्रि 10:00 से 10.08.23 सुबह 6:00 बजे तक ग्रामीण के साथ शहरी बिलिंग व्यवस्था भी रहेगी प्रभावित
वाराणसी
प्रयागराज
मिर्जापुर
गोरखपुर
आजमगढ़
बस्ती
बलिया
बांसी
बरहज
भदोही
बिंदकी
चुनार
देवरिया
फतेहपुर
गाज़ीपुर
घोसी
जौनपुर
खलीलाबाद
कोपागंज
मऊ
मोहम्दाबाद
मोहम्दाबाद गोहना
मुबारकपुर
मुगलसराय
ओबरा
पडरौना
प्रतापगढ़
रेनुकूट
राबर्ट्सगंज
दिनांक- 10.08.23 सुबह 6:00 बजे से बिलिंग प्रणाली पूर्वान्चल के समस्त जिलों में तकनीकी उच्चीकरण के उपरांत पुनः प्रभावी रहेगी।
जनहित में जारी

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *