राजनीति

योगी आदित्यनाथ ने किया 255 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

लखनऊ.15 अक्टूबर :उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां करोड़ो रुपये की विकासकार्यों की आधारशिला रखी. कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन किया. गोरखपुर नगर निगम और NTPC विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के मध्य ₹255 करोड़ के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की स्थापना के लिए एमओयू और ₹234 करोड़ की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास किया.

महानगरों में होता था कूड़े के ढेर का दर्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सॉलिड वेस्ट प्रबंधन प्लांट की आधारशिला रखने और कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, ‘किसी भी बड़े महानगर में सबसे पहले कूड़े के पहाड़ के दर्शन होते थे लेकिन आज PM मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिस बड़े अभियान को आगे बढ़ाया उसके माध्यम से नगरिय जीवन को स्वच्छ, सुंदर बनाने के साथ-साथ आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए हम सॉलिड या किसी भी प्रकार के कचरे को वेल्थ में बदलने के लिए कार्य कर सकेंगे, इसके लिए नगर निगम की पहल सराहनीय है.’

कूड़े से बनेगी बिजली

सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, कूड़ा कलेक्ट होकर प्लांट में जाएगा. प्लांट इस कूड़े का उपयोग करेगा. कम्पोस्ट बनाने में सीएनजी बनाने में और बिजली बनाने में इसका प्रयोग किया जाएगा. इससे नगर निगम गोरखपुर में अगले 25 वर्षों 625 करोड़ की बचत होगी. यानी की आम के आम गुठलियों के दाम वसूल होंगे. परियोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए गोरखपुर नगर निगम औऱ NTPC विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के मध्य ₹255 करोड़ के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की स्थापना के लिए एमओयू और ₹234 करोड़ की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास किया गया. प्लांट चलाने की जिम्मेदारी एनटीपीसी की होगी. प्लांट चलाने के लिए प्रतिदिन 500 टन कूड़ा चाहिये. कूड़े के उपयोग से गोरखपुर में कूड़े का ढेर नहीं दिखाई नहीं देगा. सीएम योगी ने अपने भाषण की शुरुआत शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए की.

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *